लाखों रुपए का राशन का चावल पकड़ा गया

लाखों रुपए का राशन का चावल पकड़ा गया

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : जनपद हापुड़ में राशन की उपभोक्ता सामग्री कालाबाजारी में बिकने के नित नए मामले सामने आ रहे हैं और राशन के गेहूं व चावल की खरीद का अड्डा पक्का बाग बना है।

नया मामला थाना हापुड़ देहात के गांव सलाई का हैं, जहां से कालाबाजारी में बिकने जा रहा राशन का चावल ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। राशन का यह चावल तांगा में लदा था जिसका मूल्य लाखों रुपए है।

गांव काठीखेड़ा के तांगा चालक ओंकार ने बताया कि वह यह चावल गांव सलाई के एक राशन की दुकान से लेकर पक्काबाग मंडी के लिए चला था। राशन डीलर ने गेहूं बताकर तांगा में तांगा में लादा था और कहा था कि गेहूं देकर खल लानी है। जब वह तांगा लेकर जा रहा था तो भीमनगर पुलिस चौकी के निकट कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और पकड़ कर थाना हापुड़ देहात ले लाए।

खाद्य आपूर्ति विभाग के अफसर मामले की जांच में जुटे हो।