बिहार के ट्रक चालक की हापुड़ में मौत
हापुड़, सीमन/अशोक
तोमर: थाना हापुड़ देहात के
अंतर्गत बुधवार की रात यहां एक ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
पुलिस ने मृतक की जेब से मिले पेपर्स के आधार पर उसकी पहचान बिहार के जनपद
भगवा के गांव मिनिया निवासी जमरदीन के रुप में की है।
बताया गया है कि मृतक एक नई गाड़ी लेकर हापुड़ के टाटा शोरुम गढ़ रोड पर
आया था। एक होटल पर खाना खाने के दौरान जमरदीन की मौत हो गई। मृतक ह्रदय रोगी था।