पुलिस ने दबोचा एक
वाहन चोर
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने एक बदमाश
को बाइक के साथ धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक चाकू भी बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि हाफिजपुर पुलिस वाहनों की
चैकिंग कर रही थी कि एक वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी हापुड़ के मौहल्ला
रफीक नगर का इसराईल है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक चाकू व बाइक बरामद की है।
बरामद बाइक गत दिनों हापुड़ नगर से चोरी गई थी।