आशाओं को सुरक्षा किट दी गई

 आशाओं को सुरक्षा किट दी गई

हापुड़, सीमन:आशा वर्करों व संगिनी के मेहनती कार्यों को देखते हुए एक्शन इंडिया व सबला समिति ने निर्णय लिया है कि संस्था 21गाँव में 65 आशा वर्कर और संगिनी को  सुरक्षा किट वितरित करेंगे। इस अभियान का नाम आशा गांव में घर-घर देती स्वास्थ्य की जानकारी। आशा की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी,आपकी जिम्मेदारी का नाम दिया है। गुरुवार को सबला समिति सदस्य-शशी और नेहा जयंत ने गांव- शहापुरजट्ट में ग्राम प्रधान-मनोज कुमार की जानकारी में आशाओं को सेफ्टी किट वितरित कीऔर इसी तरह गांव-हरसिंहपुर में ग्राम प्रधान- राधा शर्मा की जानकारी में एएनएम मोनिका राणा की उपस्थिति में सबला समिति सदस्य-ऊषा ने आशाओं को सेफ्टी किट वितरित की और गांव-बदनौली में ग्राम प्रधान-रामपाल की जानकारी में एएनएम रश्मि की उपस्थिति में सबला समिति सदस्य-सुशीला और ऑगनबाड़ी- निर्मला ने आशाओं को सेफ्टी किट वितरण किया।सभी ग्राम प्रधानों ने और गांव के लोगों ने इस कार्य की सहारना की। इसी के साथ-साथ एक्शन इंडिया /सबला समिति के सदस्य आशा वर्कर को सुरक्षा किट शासन की तरफ से अन्य गाँव में भी उपलब्ध करने की मांग को रखते हुए हस्ताक्षर अभियान भी चलायेंगे।