हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना
धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी इंडस्ट्रीयल एरिया में चार जुलाई को एक कैमिकल से
भरे टैंकर में आग लग गई। जिससे पड़ोस की
फैक्ट्ररियों में लाखों का नुकसान हो गया। मामले में पुलिस ने मै.लीना प्राइवेट
लिमिटिड के डायरेक्टर आंशु सिंघल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि बीती
चार जुलाई को कैमिकल टैंकर में आग लगने से पड़ोस की फैक्ट्ररी के ट्रांसफार्मर,
बिजली केबिल मीटर, रुम बाउंडरी, एसी, कांच की खिड़कियां आदि क्षतिग्रस्त हो गई थी।
जिसमें अतुल सक्सैना का लगभग चार से पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मामले में अतुल
ने आशु सिंघल के खिलाफ अधिनियम 1860 की धारा 285, 427 के तहत मुकद्दमा दर्ज कराया
है।
आग के हवाले हुए कैमिकल टैंकर के मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज