हापुड़ डिपो ने शुरु की शादी स्पेशल सेवा
हापुड़, सीमन :
उत्तर प्रदेश में राजस्व के मामले में हापुड़ डिपो
को पहला स्थान मिला है। हापुड़ डिपो ने शादियों को देखते हुए शादी स्पेशल बुकिंग
सुविधा शुरु की है।
जिसके घर में शादी है और वह प्राइवेट बस की जगह रोडवेज बस बुक करना चाहता
है तो वह एआरएम कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर बस बुक करा सकता है। इसका किराया
भी निर्धारित है। इस दौरान किराया टिकट के अनुसार ही लगेगा।