किसान के घर चोरी से
पर्दा उठा
हापुड़, सीमन: थाना हाफिजपुर पुलिस ने चार माह पहले गांव रामपुर में एक किसान के घर
हुई सनसनीखेज चोरी से पर्दा उठा दिया है। इस सिलसिले में पुलिस ने दो बदमाशों को
गिरफ्तार कर ढाई किलो चांदी के आभूषण व दो चाकू बरामद किए है।
पुलिस ने बताया कि
गश्त के दौरान दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ढाई
किलो चांदी के जेवर बरामद किए है। आरोपी हापुड़ के मौहल्ला जसरुप नगर का उदयराज व
गांव जरौठी का विनोद है। आरोपी अपने साथियों के साथ घरों में नकब लगा कर चोरी की
घटनाओं को अंजाम देते थे।
बता दें कि मार्च के
प्रथम सप्ताह में बदमाश एक किसान के घर से लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवर तथा
एक लाख 40 हजार रुपए नकद चोरी कर ले उड़े थे।