शर्बत से राहगीरों ने बुझाई प्यास
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर:इस भीषण गर्मी में लोगों को राहत दिलाने के लिए लोग आगे आ रहे हैं।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव सीता देई स्थित शिव मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने शर्बत की प्याऊ लगाई। नेपाल सिंह ,सत्येंद्र ,इंद्रजीत, बिट्टू, महिपाल, कालू ,सुरेंद्र ,फकीर चंद, आदि ने मीठे शर्बत की छबील लगा कर लोगों को मीठा शर्बत पिलाया।राहगीरों ने राहत महसूस कु।
ग्रामीणों ने इंद्रदेव से शीघ्र वर्षा कराने के लिए प्रार्थना की।