जब हापुड़ आए अभिनेता दिलीप कुमार पर फेंका था जूता

हापुड़, सीमन : बालीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन से फिल्मी जगत में शोक की लहर है। आपकों बता दें कि दिलीप कुमार हापुड़ भी आए थे और इस दौरान उन पर जूता भी फेंका गया था।

जानें क्या है पूरा मामला- साल 1977 में लोक सभा चुनाव में हापुड़ लोक सभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बीपी मौर्य चुनावी मैदान में खड़े हुए। इस दौरान दिलीप कुमार बीपी मौर्य के पक्ष में वोट मांगने हापुड़ आए। नगर पालिका परिसर में आयोजित जनसभा को दिलीप कुमार सम्बोधित कर रहे थे कि इसी दौरान जनता के बीच से किसी ने जूता दिलीप कुमार की ओर फेंका। दिलीप के साथ आए हास्य अभिनेता जानी वाकर ने वो जूता लपक लिया। इस प्रकरण के बाद दिलीप कुमार मंजाकियां अंदाज में बोले की भाई दूसरा जूता भी दे दो एक से क्या होगा। बता दें कि लोगों को उम्मीद थी  कि दिलीप कुमार की पत्नि शायराबानों भी हापुड़ आएंगी। लेकिन ऐसा न होने से नाराज लोगों ने दिलीप की ओर जूता फेंका।