बृजघाट गंगा तट पर कांवड़ियों का उमड़ेगा सैलाब
हापुड़, सीमन :
हरिद्वार में कांवड़ प्रतिबंधित होने के बाद इस बार
कांवड़ियों का जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थ स्थान बृजघाट गंगा तट पर सैलाब उमड़ने
की उम्मीद जताई जा रही है जिसको लेकर जिला प्रशासन व पुलिस पूरी तरह चौकन्ना है और
कांवड़ियों की सुरक्षा तथा कोविड-19 प्रोटोकोल के पालन कराने हेतु तैयारियों जोरों
पर है। सम्भावना जताई जा रही है कि बृजघाट से जल उठाने वाले कांवड़ियों की संख्या
50 लाख तक पहुंच सकती है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़, हाथरस, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद,
हापुड़, मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, नोएडा आदि के साथ-साथ दिल्ली व हरियाणा, राजस्थान
से कांवड़ियों के पहुंचने की उम्मीद है। दूर-दराज के इलाकों से कांवडिए रविवार से
बृजघाट पहुंचने शुरु हो सकते है। पुलिस ने गढ़मुक्तेश्वर-बृजघाट से रुट डायवर्जन
करने की सभी तैयारियां कर ली है।
मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल कांवड़ यात्रा पर नजर बनाए हैं और स्वयं
दौरा कर निर्देश दे रहे है।