पोतों ने की दादा-दादी की हत्या

 

पोतों ने की दादा-दादी की हत्या

हापुड़, सीमन : हापुड़ के कोटला मेवातियान में हुई एक वृद्ध दम्पत्ति की हत्या के आरोप में पुलिस ने दम्पत्ति के दो पोतों को गिरफ्तार किया है।

 कोटला मेवातियान में एक वृद्ध फैजल व उसकी पत्नी फैय्याजीन की निर्मम हत्या से गुरुवार की सुबह सनसनी फैल गई। यह हत्या बुधवार की रात में किसी वक्त की गई थी।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि वृद्ध दम्पत्ति की हत्या के सिलसिले में उनके सगे पोते जुबैर से कड़ी पूछताछ की तो जुबैर ने बताया कि उसने अपने सगे नाबलिग भाई की मदद से दादा-दादी की हत्या की है। हत्या के पीछे सगे फूफा का फंसाना था, क्योंकि उसका फूफा के बेटे से झगड़ा चल रहा है।