सिंचाई अधिशासी
अभियंता से नाखुश किसानों की चेतावनी
हापुड़, सीमन : भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने चेतावनी दी है
कि यदि सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने हापुड़ कार्यालय में बैठकर किसानों की
समस्याओं को हल नहीं किया, तो जनपद भर का किसान 2 अगस्त को धरना देकर प्रदर्शन
करेगा।
यूनियन के
जिलाध्यक्ष पवन हुण, राजेंद्र गुर्जर, सुधीर त्यागी आदि किसानों ने जिलाधिकारी को
ज्ञापन दिया हैं। उन्होंने बताया कि अधिशासी अभियंता हापुड़ कार्यालय में नहीं
बैठते है। किसानों को सिंचाई समस्या को लेकर मेरठ जाना पड़ता है जिससे किसानों को
परेशानी होती है। किसानों की मुख्य मांग है कि अधिशासी अभियंता हापुड़ के सिंचाई
दफ्तर में बैठकर किसानों की समस्याएं सुनें। किसानों को गन्ने के बकाया का भूगतान
कराया जाए।