आई.टी.में नियुक्ति
हापुड़, सीमन:आई.टी. विभाग, हापुड़ के जिला संयोजक पद पर अनिरुद्ध सिंह कस्तला एवं सह संयोजक पद पर आशीष तोमर को नियुक्त किया गया है।इन नियुक्तियों पर भाजपाइयों ने हर्ष व्यक्त किया है और विश्वास जताया है कि भाजपा की नीतियों व कार्यक्रम के प्रचार -प्रसार में मदद मिलेगी।