मोहर्रम पर जुलूस
नहीं निकलेंगे
हापुड़, सीमन : कोविड-19 वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला
प्रशासन व पुलिस ने मोहर्रम कमेटियों से जुलूस न निकालने की अपील की है, जिसे
कमेटियों ने स्वीकृत भी कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक के
निर्देश पर जनपद हापुड़ के सभी थानों में पुलिस अफसरों ने पीस कमेटी के साथ बैठकों
का आयोजन कर कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मोहर्रम जुलूस न निकालने
का आग्रह किया, क्योंकि कोविड-19 की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है।
बताते हैं कि मोहर्रम कमेटियों ने आश्वासन दिया
है कि वे मोहर्रम पर जुलूस नहीं निकलेंगे और कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए
मोहर्रम पर्व मनाएंगे।