मेरठ से बुलंदशहर एक घंटे में पहुंचना हुआ आसान

 मेरठ से बुलंदशहर एक घंटे में पहुंचना हुआ आसान

हापुड़, सीमन: मेरठ से हापुड़ होकर बुलंदशहर जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी आई है। राष्ट्रीय राजमार्ग-334 पर निर्माण कार्य पूरा हो जाने से यह संभव हुआ है कि मेरठ से बुलंदशहर तक बिना रुके करीब एक घंटे में पहुंचा जा सकता है।

राष्ट्रीय राजमार्ग-334 पर गांव फफूंडा, खरखौदा और गांव कैली पर फ्लाई ओवर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। वाहन चालक मेरठ से चलकर इन फ्लोर से होते हुए हापुड़ मंडी के पास तक पहुंचेंगे और फिर हापुड़ बाईपास से बुलंदशहर रोड पर गुलावठी फ्लाई ओवर से बुलंदशहर जाएंगे। यह दूसरी करीब 64 कि.मी. है।

 मेरठ की ओर से आने वाले वाहन यदि गढ़मुक्तेश्वर जाना चाहते है, तो उन्हें हापुड़ बाईपास के निकट ततारपुर तिराहे से बायें जाना होगा और यदि वाहन दिल्ली जाना चाहता है तो उसे हापुड़ बाईपास होते हुए पिलखुवा, डासना की ओर कूच करना होगा। अब वाहन चालक जाम के झंझट में फंसने से बच सकेंगे।