हापुड़: सोने की चेन, अंगूठी के बदले नकली नोटों की गड्डी थमाकर ठगा
हापुड़, सीमन: हापुड़ में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला हापुड़ के अतरपुरा चौराहे का है जहां एक बुलंदशहर निवासी से ठगों ने सोने की चेन, अंगूठी और एक लाख रुपए ठग लिए और नकली नोटों की गड्डी थमाकर फरार हो गए।
दरअसल जनपद बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र के गांव पसवाड़ा का निवासी श्रीपाल हापुड़ के मोहल्ला लज्जापुरी में अपने साले विशाल की शादी में आया था। 21 जुलाई को वह किसी काम के सिलसिले में अतरपुरा चौपला स्थित अंबेडकर पार्क के पास आया। जहां दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे अपनी बातों में उलझाकर उससे एक सोने की चेन, अंगूठी और एक लाख की नकदी ठगली। आरोपियों ने पीड़ित के हाथ में नकली नोटों की गड्डी थमा दी और भाग खड़े हुए। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।