हापुड़ में आई
तस्करी की शराब को पुलिस ने पकड़ा
हापुड़, सीमन : हरियाणा से तस्करी कर लग्जरी गाड़ी से जनपद हापुड़ में लाई गई शराब
को गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने पकड़ लिया और चार शराब तस्करों को दबोच कर उनके कब्जे
से अंग्रेजी व देशी शराब के 14 सौ पव्वे बरामद किए है।
पुलिस ने बताया कि
गढ़मुक्तेश्वर पुलिस गश्त पर थी कि एक लग्जरी गाड़ी को जांच को जांच के लिए रोक
लिया। गाड़ी में तस्करी की शराब भरी थी, जो हरियाणा से लाई गई। पुलिस ने गाड़ी से
14 सौ अंग्रेजी व देशी शराब के पव्वे बरामद किए है।
पुलिस ने शराब की
तस्करी करने के आरोप में जनपद मेरठ के थाना सरधना के गांव दौलतपुर के प्रदीप व
विकास तथा गांव भमौरी के सुनील, गांव थानेसर हरियाणा के देवेंद्र को गिरफ्तार कर
लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को यह जानकारी उपलब्ध कराई है कि वे शराब
किसके यहां लाए थे।