लव जेहादियों से
सतर्क रहें
हापुड़, सीमन : हिंदू जागरण मंच के प्रान्तीय अध्यक्ष रविन्द्र
शेखावत ने सोमवार को हापुड़ में कहा कि लव जेहादिए एक योजनाबद्ध तरीके से धर्म
परिवर्तन की मुहिम चला रहा है, जिसका भांडा अब फूट चुका है। परिवार के लोगों को इन
लव जेहादियों से बचाना है।
हिंदू नेता रविंद्र
शेखावत सोमवार को यहां मंच के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा
कि कोरोना कम हुआ, परंतु खतरा अभी टला नहीं है, सभी कोविड रोधी टीका अवश्य लगवाएं।
जिलाध्यक्ष दीपक
शर्मा, जिला महामंत्री पवन तोमर आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर संजय
तिवारी, टुक्कीराम गर्ग, गिरीश त्यागी, अजय सुंदर नारायण सिंह त्यागी, दिनेश सिंह
आदि उपस्थित थे।