आप कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
हापुड़, सीमन: आम आदमी पार्टी हापुड विधानसभा सदर प्रभारी जोगेन्द्र दास के साथ सोमवार को कार्यकर्ताओं ने हापुड तहसील के मौहल्ला त्यागी नगर में लगाए गये रक्तदान शिविर में जाकर अपना ब्लड दान किया ।
"सदर विधानसभा प्रभारी जोगेन्द्रदास के साथ जिला कार्यकारिणी सदस्य कपिल भाई और पार्टी में आए नए साथियों ने मिलजुल कर ब्लड दान देने में अपनी सहभागिता निभाई और कहा कि दिल्ली माडल यू पी में भी लागू किया जायेगा।
इस अवसर पर कपिल त्यागी , आकाश त्यागी ,,महबूब सुबोध नरेश रोहित जीवन ललित कपिल स्वराज बिट्टू जगजीवन जगदीश पवन सरफरा, अली,आबिर,फरमानआदि उपस्थित थे।