हापुड़: एबीवीपी की प्रांत समीक्षा योजना बैठक सम्पन्न हुई

हापुड़: एबीवीपी की प्रांत समीक्षा योजना बैठक सम्पन्न हुई

हापुड़, सीमन हापुड़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रांत की रविवार को प्रांत समीक्षा योजना बैठक संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री जीत सिंह, मेरठ प्रांत के प्रान्त अध्यक्ष उत्तम कुमार, प्रांत संगठन मंत्री महेश राठौर एवं प्रांत मंत्री हंस चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।

राष्ट्रीय मंत्री जीत सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। 75 बर्षों से एबीवीपी निरंतर समाजहित और छात्रहित के कार्य कर रहा है। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में अनेकों सरहानीय सेवा कार्य किये। एबीबीपी का कार्यकर्ता सदैव देश के लिए जीता है।

प्रदेश अध्यक्ष उतम कुमार ने बताया कि प्रांत समीक्षा योजना बैठक में पिछले सत्र के कार्य और अभियानों की समीक्षा की गई। कोरोना महामारी के दौरान परिषद द्वारा किए गए सेवा कार्यों का विवरण लिया गया और अनुभव साझा किया गया।

प्रदेश संगठन मंत्री महेश राठौड ने कहा कि अभाविप के 75 वर्ष पूर्ण होने पर ग्रामीण परिवेश में विद्यार्थी परिषद के कार्य पर योजना बनाई गई। आगामी सत्र में विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान और नवीन कार्यकारिणी गठन पर योजना बनाई गई।

प्रदेश मंत्री हंस चौधरी ने कहा कि समीक्षा योजना बैठक में आगामी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की योजना बनाई गयी। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम भव्य रूप से गांव-गांव जाकर बनाऐं जाऐंगे। एबीवीपी निरंतर छात्रहितों के मुद्दों को उठाती रहेगी।

बैठक में वर्चुअल माध्यम से क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखरा भी उपस्थित रहे जिसमे मुख्य रूप से मोहित पाल, वरुण शर्मा, कार्तिक गौड़, गौरव गौड़, देवांश ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह, अंकुश,बिट्टू, आशीष, निखिल, अखिल शर्मा, नवीन वर्मा आदि मौजूद रहे।