गंगा एक्सप्रेस वे: हापुड़ में अगस्त के पहले हफ्ते तक पूर्ण होगा अधिग्रहण का कार्य

 गंगा एक्सप्रेस वे: हापुड़ में अगस्त के पहले हफ्ते तक पूर्ण होगा अधिग्रहण का कार्य

हापुड़, सीमन : गंगा एक्सप्रेसवे के लिए अधिग्रहण की प्रक्रिया अब तेज होगी क्योंकि हापुड़ जिले को 175 करोड़ रुपए की धनराशि प्राप्त हुई है जिससे किसानों का बैनामा तेजी के साथ किया जाएगा। बताएं कि मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित और सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में काफी तेजी आई है। जनपद हापुड़ में 765 करोड़ की धनराशि की आवश्यकता थी जिसमें से 670 करोड़ हापुड़ जनपद को प्राप्त हो चुके हैं। कुल 95 लाख की धनराशि फिलहाल शेष है। 670 करोड का बजट अभी तक जिले को मिल चुका है जिसमें से 1540 किसानों को 495 करोड़ की राशि आवंटित की जा चुकी है। शासन का कहना है की अगस्त के प्रथम हफ्ते तक गंगा एक्सप्रेसवे के लिए भूमि का अधिग्रहण का कार्य पूर्ण हो जाएगा।