सैकड़ों लाइलाज बीमारियों का इलाज एक ही छत के नीचे कैसे सम्भव है

 

सैकड़ों लाइलाज बीमारियों का इलाज एक ही छत के नीचे कैसे सम्भव है

हापुड़, सीमन : हर चिकित्सक किसी न किसी रोग का विशेषज्ञ होता है और वह उसी रोग का इलाज करता है, जिसमें वह दक्ष होता है। परंतु हापुड़ में एक ऐसा चिकित्सालय भी है जिसकी एक ही छत के नीचे सैकड़ों गम्भीर बीमारियों का इलाज होता है। यह चिकित्सालय हापुड़ की रेवती कुंज कालोनी में डा.भीम सैन वर्मा मेमोरियल चिकित्सालय के नाम से संचालित है। हापुड़ व आस-पास के इलाके में इश्तहार वितरित करके प्रचार भी किया जाता है।

इश्तहार में लाइलाज बीमारियों का इलाज आयुर्वेदिक पद्धति से करने का दावा किया जाता है। इश्तहार में यह नहीं बताया गया है कि सैकड़ों लाइलाज बीमारियों का इलाज कौन-कौन चिकित्सक करते हैं उनका मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय में पंजीकरण हैं अथवा नहीं।

इश्तहार में पैर से लेकर सिर तक होने वाली सैकड़ों लाइलाज बीमारियों का एक ही छत के नीचे कैसे सम्भव है।

नागरिकों ने सीएमओ से चिकित्सालय की जांच की मांग की है।