पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बने कानून

 

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बने कानून

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर :  पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाए जाने की मांग को लेकर पत्रकारों ने सोमवार को उपजिला मैजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। पत्रकारों ने मांग की कि उनकी सुरक्षा के लिए सरकार कानून बनाए और पत्रकारों के साथ दुरव्यवहार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। पत्रकारों ने इस दौरान फर्जी मुकद्दमों का भी मुद्दा उठाया। इस दौरान एक ज्ञापन एसडीएम सत्यप्रकाश को दिया गया।

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में पत्रकार सोमवार को एसडीएम कार्यालय पर इकट्ठा हुए। प्रदर्शनकारी पत्रकारों ने कहा कि पत्रकारिता करते समय जर्नलिसट अपनी जान की परवाह किए बिना समाज को सच्चाई से रुबरु करता है। ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। एक ज्ञापन के माध्यम से पत्रकार की सुरक्षा के लिए कानून बनाए जाने की मांग। इस दौरान मौ. शाहिद, सुनील गिरी, अशोक तोमर, अमन त्यागी, संजय कश्यप, अमित गुर्जर, सुधाकर दिवेदी, चेतन प्रकाश, मोहित, चौ. पुष्पेंद्र कुमार राजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।