हापुड़ में पहुंच
रहा है तस्करी का सोना
हापुड़ सीमन : दिल्ली से हापुड़ के लिए सोने की तस्करी बढ़ती
ही जा रही है। सोने की तस्करी बढ़ने के पीछे दिल्ली के मुकाबले हापुड़ में सोने का
भाव दो-ढ़ाई हजार रुपए प्रति किलो दस ग्राम ऊंचा होना है।
सूत्रों के अनुसार
दिल्ली से सोने की तस्करी लग्जरी गाड़ियों के माध्यम से हो रही है। सोने के भावों
में तेजी को बल जेवर निर्माताओं की मांग पर मिला है।
हापुड़ में कई ऐसे
धंधेबाज हैं, जो नकली जेवरों पर सोने की हल्की सी पर्त चढ़ाकर असली जेवर का रुप दे
देते है। मांग के अनुसार नकली जेवर पर 22 कैरेट तथा हालमार्क की मुहर भी लगा देते
हैं। ऐसे धंधेबाजों को महाराष्ट्र पुलिस पकड़ कर जेल भी भेज चुकी है।
सोने के नकली धंधे
के जेवर में लिप्त धंधेबाजों ने बिचौलिए पाल रखे है तथा अन्य प्रांतों के शाखाएं
भी खोल रखी है और सोशल मीडिया पर शुद्धता की गारंटी देते है। सोने की तस्करी से
केंद्र व प्रदेश सरकार को राजस्व की भारी हानि हो रही है। सरकार सड़क मार्ग से
गुजरने वाली लग्जरी गाड़ियों पर यदि निगाह रखे तो भारी राजस्व मिल सकता है।