अबोध बालिका से साथ
दुष्कर्म से दहला समाज
हापुड़ सीमन : थाना हाफिजपुर के एक गांव में एक अबोध बालिका के
साथ हुए दुष्कर्म की घटना से मानव जाति को हिला कर रख दिया है। पुलिस ने मौके पर
पहुंच कर आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर अबोध बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए
भेजा है। दिल हिलाकर रख देने वाली यह घटना हुई सोमवार की अपराह्न हुई जिसका खुलासा
सोमवार की देर शाम हुआ।
पुलिस ने अनुसार
गांव में एक श्रमिक परिवार रहता है, जो मजदूरी करके परिवार में पत्नी, एक बेटा व
बेटी का पालन पोषण कर रहा है। बात सोमवार की दोपहर की है कि मजदूर की साढ़े तीन
वर्षीया अबोध बालिक घर के बाहर खेल रही थी। मजदूर के पड़ोस के ही एक किशोर का उसके
घर आना-जाना था। आरोपी किशोर अबोध बालिका को बहका-फुसला कर एक मकान में ले गया और
बालिका के साथ दुष्कर्म किया।
बालिका रोती-बिलखती घर पहुंची और उसके हालात
देखकर मजदूर के पैरों तले से जमीन खिसक गई। ग्रमीणों ने थाना हाफिजपुर पुलिस को
सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी किशोर को हिरासत में लिया और अबोध
बालिका को मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा है।
अपर पुलिस अधीक्षक
सर्वेश मिश्र ने बताया कि आरोपी के दुष्कर्म व पाक्सों एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज
की है।