उद्यमी पर चलाई
गोलियां
हापुड़, सीमन: जनपद
हापुड़ के थाना धौलाना के गांव देहरा के जंगल में शनिवार की रात को बदमाशों ने एक
उद्यमी को गोली मारकर घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के
अनुसार गांव सपनावत के युवा कृष्ण कुमार की धौलाना के औद्योगिक क्षेत्र
यूपीएसआईडीसी में शीतल पेय पदार्थ की फैक्ट्री है। उद्यमी कृष्ण कुमार शनिवार की
रात फैक्ट्री से घर लौट रहा था कि देहरा के जंगल में बदमाशों ने उद्यमी पर गोली
चला दी जिस कारण युवा उद्यमी घायल हो गया। घायल को हापुड़ के जिला अस्पताल में
भर्ती कराया गया है।