जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों पर मिली खराब व्यवस्थाएं
हापुड़, सूवि: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने जनपद हापुड़ के प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केन्द्रों का बुधवार को निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सिम्भावली स्वास्थ्य केन्द्र में व्यवस्थाएं खराब पाई गयी। साफ-सफाई ठीक नहीं थी। स्वास्थ्य केन्द्र सिखैड़ा में भी पानी की व्यवस्था नहीं पाई गयी तथा मौके पर डा0 उपस्थित नहीं मिले। शौचालयों में पानी का अभाव था। वाटर कूलर में भी पानी नहीं पाया गया। इसके उपरांत जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया। जिला अस्पताल में कोविड-19 की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुये पीकू वार्डो का निरीक्षण किया गया। पीकू वार्डो व टीकाकरण की व्यवस्था सही पाई गयी। पिलखुवा में मरीजों को मिलने वाली मूल भूत सुविधाएं जैसे पाीनी, साफ-सफाई का अभाव था।
सदस्य द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों में समुचित व्यवस्था न पाए जाने पर संबंधित अधिकारी को कड़े निर्देश दिए गए कि जनपद के समस्त अस्पतालों में साफ-सफाई, पानी एवं मरीजों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाएं दवाइयां तथा इलाज ठीक प्रकार से उपलब्ध कराया जाए। निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी हापुड़, महिला थानाध्यक्ष मनू, प्रभारी वन स्टाप सेंटर सविता, डा0 दिनेश खत्री उपस्थित रहे।
जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों पर मिली खराब व्यवस्थाएं