दो दिन से लापता
युवक का शव मिला
हापुड़ सीमन : थाना धौलाना पुलिस ने गांव सिवाया के रजवाहे से
मंगलवार को एक युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक की पहचान पिलखुवा
के धीरज उर्फ भोला के रुप में की गई। भोला गत दो दिन से गायब था, वह अपने दोस्तों
के साथ घर से निकला था। पुलिस भोला के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही
है।