साथी को कंधे पर बिठाकर टीम ने पकड़ी बिजली चोरी
हापुड़, सीमन : हापुड़ में अघोषित बिजली कटौती की समस्या बेहद ज्यादा है। ऐसे में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए हैं कि वह रेड मारकर जगह-जगह हो रही बिजली कटौती की जांच करें। इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह जेई शिवअवतार शर्मा के निर्देशन में एक टीम कोटला मेवतियान पहुंची और बिजली चोरी पकड़ी। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अपनी जान की परवाह किए बिना किस तरह यह बिजली कर्मी बिजली चोरों को पकड़ रहे हैं। बता दें कि इस दौरान पांच बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत विभाग ने कार्रवाई की। जेई शिवअवतार शर्मा के नेतृत्व में टीम के सदस्य टीजी – 2 नीतू कुमार, नवेदाकर्मी मंदीप, राजकुमार व सचिन ने अपने क्षेत्र का निरीक्षण किया।