यूपी बोर्ड परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए हेल्पलाइन जारी
हापुड़, सीमन : यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणाम जारी होने के बाद यदि किसी छात्र को कोई समस्या है तो वह अपनी शिकायत हेल्पडेस्क पर दर्ज करा सकता है। इसके लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने क्षेत्रीय कार्यालय वार और मुख्य कार्यालय प्रयागराज के लिए ईमेल और फोन नंबर जारी किए हैं। जिलों को देखते हुए पांच क्षेत्रीय कार्यालय बनाए गए हैं: मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली तथा गोरखपुर।
जनपद हापुड़ मेरठ कार्यालय के अंतर्गत आता है। यदि किसी छात्र को कोई भी समस्या है तो वह अपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपना प्रार्थना पत्र क्षेत्रीय कार्यालयों एवं मुख्य कार्यालय में जमा कर सकता है। बता दें कि परीक्षार्थी को उसी क्षेत्रीय कार्यालय में शिकायत दर्ज करानी है जिस कार्यालय के तहत उसका जनपद है।