हापुड़ः विकलांगों को ट्राई साइकिल
हापुड़, सीमन : रोटरी क्लब हापुड़ पिलखवा सिटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने एक समारोह में पद और समाज सेवा की शपथ ली। अध्यक्ष सुधीर गोयल, सचिव गौरव बिंदल आदि को रोटी गवर्नर अशोक अग्रवाल ने शपथ दिलाई।
समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी गवर्नर अशोक अग्रवाल ने रोटरी क्लब के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निस्वार्थ भाव से मानव सेवा करने से सुखद आनंद मिलता है और सभी को समय निकालकर सामाजिक कार्यों में योगदान करना चाहिए। उन्होंने समारोह में विकलांगों को ट्राई साइकिल भी वितरित की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुधीर गोयल ने क्लब के आगामी कार्यों पर प्रकाश डालते हुए समाज सेवा के प्रति अपने संकल्प को दोहराया। समारोह में शिवकुमार शर्मा, प्रेम प्रकाश गुप्ता, संजीव गोयल, विशाल सिंघल, राजीव मित्तल आदि उपस्थित थे।