कानफाडू आवाज निकालने पर बाइकें हुई सीज

 

कानफाडू आवाज निकालने पर बाइकें हुई सीज

हापुड़, सीमन : बाइक के साईलेंसर से कानफाडू निकलने वाली आवाज के विरुद्ध प्रदेश भर में कार्रवाई जारी है जिसका असर जनपद हापुड़ में भी देखने को मिला है।

एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा ने ऐसी तीस बाइकों को सीज किया है, जो कानफाडू आवाज निकाल रही थी। आजकल यह फैशन चल निकला है कि दुपहिया वाहन चालक साइलेंसर में परिवर्तन कर कर पटाखे जैसे जोरदार आवाज निकालते हुए सड़कों पर दौड़ते है। अभी इस अभियान को जारी रखने की जरुरत है।

बता दें कि बुलेट व दूसरी बाइकों में आजकल साइलेंसर में परिवर्तित करा कर तेज आवाज में चलाने का फैशन हो गया है। इससे बीमार लोगों, बुजूर्गों और बच्चों को खास तौर पर भारी दिक्कतें होती है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने तमाम देशी विदेशी दुपहिया वाहनों के साइलेंसर में मोटर व्हीकल अधिनियम के प्रावधानों को दरकिनार कर मनमर्जी से परिवर्तन कराकर कानफोडू आवाज पैदा करने को लोगों की आजादी में खलल माना है। कोर्ट ने इसे एकांतता के अधिकार का हनन करार देते हुए राज्य सरकार के अधिकारियों को ऐसी मोटरसाइकिले चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। कोर्ट ने अधिकारियों के हलफनामा मांगते हुए सुनवाई की अगली तारीख 10 अगस्त तय की है।