हापुड़ः
नगर पालिका ने श्रद्धालुओं के लिए मंगाया गंगाजल
हापुड़, सीमन : सावन मास में भगवान शिव का गंगाजल से जलाभिषेक
करने हेतु नगर पालिका परिषद हापुड़ ने गंगाजल की श्रद्धालुओं के लिए विशेष
व्यवस्था की।
नगर पालिका हापुड़
ने टैंकरों के द्वारा ब्रजघाट गंगातट से गंगाजल मंगाया है, जो श्रद्धालुओं को
शिवालयों पर निःशुल्क उपलब्ध रहेगा। परिषद के चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने
श्रद्धालुओं से गंगाजल लेने का आग्रह किया है। इसके अतिरिक्त जिला पंचायत हापुड़
ने भी ग्रामीण इलाकों में स्थापित शिव मंदिरों पर गंगाजल की विशेष व्यवस्था की है।