कबाड़
में तब्दील कूड़ेदान को नगर पालिका बेचेगी
हापुड़, सीमन: हापुड़ नगर को साफ सुथरा रखने के लिए बड़े पैमाने पर नगर पालिका
परिषद हापुड़ ने कूड़ेदान, ट्रॉलियां खरीदी थी, जो अब कबाड़ में तब्दील हो गई है।
परिषद ने अब कबाड़ में तब्दील कूड़ेदान ट्रॉली, टायर ट्यूब, बैटरी आदि सामान को
नीलाम करके पैसा एकत्र करने का निर्णय लिया है। कबाड़ में तब्दील कूड़ेदान आदि को
बेचने के लिए नगर पालिका परिषद हापुड़ ने बाकायदा
अखबारों में इश्तहार दिया है।