घर में सो रहे किसान के घर से लाखों के जेवर चोरी

 

घर में सो रहे किसान के घर से लाखों के जेवर चोरी

हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर के गांव झंडा मुशर्रफपुर में बदमाश एक किसान के घर में सेंध लगाकर लाखों रुपए मूल्य के सोने के जेवर तथा 25-30 हजार रुपए नकद चोरी कर ले उड़े। चोरी की यह वारदात शुक्रवार की रात को किसी समय हुई जिसका शनिवार की सुबह पता चला, जब किसान परिवार सो कर उठा।

किसान नरेंद्र सिंह कहीं गए हुए थे और परिवारजन शुक्रवार की रात को घर में सो रहे थे कि बदमाश बंद एक कमरे की 14 इंच मोटी दीवार को काट कर कमरे में घुस गए। बदमाशों  ने कमरे में सेफ व बैड आदि की तलाशी ली। बदमाश करीब 4-5 लाख रुपए मूल्य के सोने के जेवर तथा 25-30 हजार रुपए नकद चोरी कर ले उड़े। बदमाशों ने इतने इत्मीनान के साथ चोरी की कि घर में सो रहे परिवारजनों को आहट तक सुनाई नहीं दी।

सूचना पर शनिवार की सुबह थाना हाफिजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी कर जांच में जुट गई।