हापुड़ में धड़ल्ले से बिक रहे हैं मॉडिफाइड साइलेंसर
हापुड़, सीमन : हापुड़ में लगातार मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट मोटरसाइकल पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। शोरुम के मालिकों के साथ, अधिकारियों के सात बैठकों का दौर भी जारी है लेकिन मॉडिफाइड साइलेंसर बेचने वाले और बनाने वाले पुलिस शिकंजे से दूर हैं। दुकानदार धड़ल्ले से खुलेआम इन मॉडिफाइड साइलेंसर को बेच रहे हैं और सरकार को चूना लगा रहे हैं।
बता दें हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस व परिवहन विभाग ने मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट मोटरसाइकिलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की और सीज भी किया। लेकिन इसके बाद भी हापुड़ में यह मॉडिफाइड साइलेंसर खुलेआम बिक रहा है और लोग इन साइलेंसरों को धड़ल्ले से अपनी बाइकों में लगवा रहे हैं।
गढ़ रोड, बुलंदशहर रोड पर मिलते हैं मॉडिफाइड साइलेंसर:
हापुड़ की गढ़ रोड, बुलंदशहर शहर रोड जैसे कई इलाकों में यह मॉडिफाइड साइलेंसर धड़ल्ले से बिक रहे हैं। दाव लगने पर यह दुकानदार ग्राहक की बाइक का ऑरिजिनल साइलेंसर भी रख लेते हैं जिससे ग्राहक को चपत लग जाती है। विभाग को इस ओर ध्यान देवे की आवश्यकता है।