नाली में भ्रूण मिलने से सनसनी

 

नाली में भ्रूण मिलने से सनसनी

हापुड़, सीमन : हापुड़ के कोठीगेट पर स्थित मौहल्ला गोपीपुरा की मालीवाली गली की नाली में मंगलवार की सुबह एक भ्रूण पड़ा होने की खबर पर हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भ्रूण नाली के पानी में पड़ा था और 3-4 माह का प्रतीत होता है। ऐसा लगता है कि किसी महिला ने गर्भपात करा कर भ्रूण को नाली में फैंका है। नागरिकों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है।