राष्ट्रीय
व्यापार मंडल ने पीएम मोदी की दीर्घायु हेतु एक घंटे का मौन रखा
हापुड़, सीमन : राष्ट्रीय व्यापार मंडल जिला हापुड़ के
जिलाध्यक्ष अमित शर्मा टोनी के नेतृत्व में हापुड़ के व्यापारियों ने देश में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु हेतु एक घंटे का मौन धारण किया। व्यापारी
मंडल ने एक मीटिंग आयोजित की जिसमे पीएम की सुरक्षा में हुई चूक का विरोध किया गया
और भविष्य में ऐसा घटनाक्रम दोबारा ना होने की प्रार्थना ईश्वर से की।
इस
दौरान जिलाध्यक्ष अमित शर्मा टोनी ने बताया कि पंजाब में जो भी प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के साथ हुआ उससे पीएम मोदी की जान पर खतरा मंडरा रहा था। पीएम की
दीर्घायु के लिए शनिवार को एक वर्चअल मीटिंग आयोजिक की गई जिसमें एक घंटे का मौन
धारण किया गया। पहले बैठक टाउनहॉल में होने थी लेकिन बारिश के चलते इसे ऑनलाइन ही
आयोजित किया गया। मीटिंग में तरुण गर्ग, मोहित
जैन अचार वाले, अकाश जैन, राजीव अग्रवाल, राजीव सिंघल, मयंक गर्ग दादरी वाले, शशांक गुप्ता, टुक्कीराम गर्ग, भव्य गोयल, अजय, गिरीश त्यागी,
प्रवीण सेठी आदि मौजूद रहे।