ग्रामीणों की नाराजगी आई सामने
हापुड़, सीमन : जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही लोगों की नाराजगी भी सामने आ रही है। थाना देहात क्षेत्र के गांव मुरादपुर में काली नदी में जमा गंदगी को लेकर ग्रामीणों ने हुक्मरानों को जमकर कोसा। बता दें कि यहां काली नदी में आवारा पशु गिर गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह पशु को बाहर निकाला। लेकिन इस दौरान सभी के पसीने छूट गए। इस दौरान ग्रमीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने कई बार गंदगी को लेकर शिकायत भी की है लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी।
ग्रामीणों का कहना है कि यहां लगातार आवारा पशु गिरते रहते हैं जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। गांव वालों ने साफ-सफाई की मांग की है। इस दौरान मनवीर चौधरी, संदीप कुमार, उपेन्द्र सिंह, शुभम शर्मा, अमरपाल, कपिल कुमार, सुनील कुमार, कालीचरण, कुशल चौधरी, मुले मिस्त्री, देवीचरण, महेंद्र सिंह मैजूद रहे।