चुनाव के लिए 1030 वाहनों की हुई व्यवस्था
हापुड़, सीमन : 10 फरवरी को होने वाले चुनाव के चलते पोलिंग पार्टियां, सुरक्षाकर्मियों के लिए 1030 वाहनों की व्यवस्था की जा चुकी है. पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए 263 बड़ी बसें, पुलिस के लिए 443 और प्रशासन के लिए 330 गाड़ियों की व्यवस्था की गई है. एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा ने बताया कि जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभा सीटों पर मतदान कराने के लिए प्रशासन ने 1036 वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे. वाहनों का अधिग्रहण शत-प्रतिशत व्यवस्था की जा चुकी है.