ओवैसी प्रकरण: 13 फरवरी को मिलेगी पुलिस को सचिन, शुभम की रिमांड

 ओवैसी प्रकरण: 13 फरवरी को मिलेगी पुलिस को सचिन, शुभम की रिमांड

हापुड़, सीमन : एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों की 72 घंटे की कस्टडी रिमांड की मांग की. दोनों पक्षों को सुनने के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इंद्रजीत सिंह ने पुलिस को 24 घंटे के रिमांड की मंजूरी दी. रिमांड 13 फरवरी की सुबह 10:00 से 14 फरवरी की सुबह 10:00 बजे तक रहेगी. इस दौरान कचहरी परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया और सचिन और शुभम की पेशी के दौरान अधिवक्ताओं के अलावा किसी को अंदर जाने नहीं दिया गया.