144 पव्वे अंग्रेजी
शराब बरामद
हापुड़, सीमन : थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने एक आरोपी को
गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 144 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस शराब का चुनाव
में इस्तेमाल किया जाना था। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान ठंडी सड़क
से गांव बदरखा के बोबी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बोबी के कब्जे से 144 पव्वे
अंग्रेजी शराब प्रीमम व्हिस्की बरामद की है जो हिमाचल प्रदेश की है।