भाकियू ने 15 फरवरी को चीनी मिल का दफ्तर बंद करने का फैसला लिया

 भाकियू ने 15 फरवरी को चीनी मिल का दफ्तर बंद करने का फैसला लिया

हापुड़, सीमन : भारतीय किसान यूनियन ने शुगर मिलों द्वारा भुगतान न किए जाने के विरोध में 15 फरवरी को चीनी मिल का दफ्तर बंद करने का फैसला लिया है. शुक्रवार को पंचायत के दौरान हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है. भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा और जिला उपाध्यक्ष दिनेश त्यागी ने कहा कि किसान लगातार आंदोलन और चेतावनी दे रहा है लेकिन इसके बावजूद सिंभावली और बृजनाथपुर चीनी मिलों द्वारा किसानों को गन्ने के बकाया का भुगतान नहीं किया जा रहा. भाकियू कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. अब भारतीय किसान यूनियन ने सिंभावली में शुगर मिल का मुख्य कार्यालय बंद कर अनिश्चितकालीन आंदोलन करने का फैसला लिया है. 15 फरवरी को किसान चीनी मिल का दफ्तर बंद कर हुंकार भरेंगे.