संदिग्ध परिस्थितियों में 15 वर्षीय किशोर की मौत
हापुड़, सीमन जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला शक्तिनगर में सोमवार की रात एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किशोर ने आत्महत्या कर ली. उसका शव फांसी के फंदे से लटका मिला. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. थाना प्रभारी देहात मिथिलेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि मृतक गौरव मानसिक रूप से कमजोर था जिसकी उम्र लगभग 15 वर्ष थी. सोमवार की रात घर में किशोर, उसकी मां, दादी और एक बहन मौजूद थी. इस दौरान किशोर दूसरे कमरे में गया और वहां उसने खुद को फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई. जब परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो उनके होश उड़ गए और तुरंत उन्होंने फांसी के फंदे से युवक को उतारा. परिजन अचेत अवस्था में युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.