सिम्भावली पुलिस ने
9 बदमाशों पर लगाई गैंगस्टर
हापुड़, सीमन
: जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली पुलिस ने नौ बदमाशों
को गैंगस्टर में निरुद्ध किया है। इन सभी आरोपियों पर गिरोह बनाकर अपराध को अंजाम
देना है और धन कमाना है।
पुलिस ने बताया कि
जनपद हापुड़ के गांव देहरा का डा. उर्फ आरिफ व संजीव, नांगलोई दिल्ली का हरदीप,
निलौठी दिल्ली का रिंकू व सोनू तथा राजा, नजीबाबाद बिजनौर का जावेद, राजौरी गार्डन
दिल्ली का प्रिंस उर्फ लांडा, रेवाड़ी का ललित उर्फ टिकला है।