कांस्टेबल को धमकाने पर किसान नेता पर मुकद्दमा

 

कांस्टेबल को धमकाने पर किसान नेता पर मुकद्दमा

हापुड़, सीमन  : थाना हापुड़ देहात में तैनात एक हैड कांस्टेबल को धमकाने पर एक किसान नेता के विरुद्ध पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज किया है।

थाना हापुड़ देहात पुलिस के अनुसार हैड कांस्टेबल राजकुमार ततारपुर गोल चक्कर पर ड्यूटी पर तैनात था और वह संदिग्धों की चैकिंग कर रहा था कि गांव ततारपुर का निवासी व किसान नेता यतेंद्र शर्मा ने हैड कांस्टेबल के साथ गाली-गलौच की और सरकारी को बाधिक किया, साथ ही आरोपी ने हैड कांस्टेबल को 10 मार्च के बाद लाइन भिजवाने की धमकी दी। हैड कांस्टेबल राज कुमार ने आरोपी यतेंद्र शर्मा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश मे है।