होली पर घर जाने के लिए यात्री एक महीने पहले ही करा रहे बुकिंग

 

होली पर घर जाने के लिए यात्री एक महीने पहले ही करा रहे बुकिंग

हापुड़, सीमन  : आगामी होली के त्योहार के चलते रेल यात्रियों ने अपने-अपने घर जाने के लिए अभी से रिजर्वेशन कराना शुरू कर दिया है. सबसे अधिक रिजर्वेशन 15 से 25 मार्च के बीके हो रहे हैं. सभी अपने-अपने घर जाकर होली का पर्व मनाना चाहते हैं. होली का पर्व 17 और 18 मार्च को मनाया जाएगा जिसके चलते अन्य जनपदों, राज्यों से हापुड़ रह रहे लोगों ने अभी से रेलवे में बुकिंग करानी शुरू कर दी है जिससे बाद में किसी तरह की समस्या ना हो. फिलहाल लगभग सभी ट्रेनों में सीटें उपलब्ध है. बता दें कि स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली मुख्य ट्रेनों में राज्यरानी, नौचंदी, संगम, अवध असम, लखनऊ मेल, मसूरी एक्सप्रेस, फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस शामिल हैं जिनमें सबसे अधिक बुकिंग की जा रही है. वहीं आपको बता दें कि त्योहार स्पेशल ट्रेन के हापुड़ स्टेशन पर ठहरने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. साल 2021 में भी होली और दिवाली पर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर किसी भी त्योहार स्पेशल ट्रेन का ठहराव नहीं दिया गया था.