पुजारी के घर लाखों की चोरी
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के रजनी विहार कॉलोनी में सोमवार की रात चोरों ने एक पुजारी के घर को अपना निशाना बना लिया और घर में रखा 25 हजार रुपए का सामान और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार मोहल्ला रजनी विहार निवासी पंडित पंकज शर्मा अपने परिवार के साथ चचेरे भाई की लगन सगाई में शामिल होने के लिए राजस्थान गए हुए थे। पीड़ित के अनुसार पड़ोसी ने उन्हें फोन कर मामले की जानकारी दी जिसके बाद पंकज मंगलवार की सुबह वापस घर लौटे जहां उनके होश उड़ गए। परिजनों ने बताया कि इस दौरान किश्त के लिए 25 हजार रुपए रखे जिसे भी चोर ले गए।
चोर घर में रखें सोने चांदी के जेवरात व 25 हजार की नकदी सहित लाखों रुपए का सामान चोरी कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने पिलखुवा थाने पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।