पुलिस ने बैंक
सुरक्षा को परखा
हापुड़, सीमन : विधानसभा
चुनाव के बाद सोमवार को बैंकों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ गई तो पुलिस भी मुस्तैद
नजर आई। पुलिस ने सोमवार को बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को परखा। पुलिस
क्षेत्राधिकारी व कोतवाल पुलिस बल के साथ बैंक एटीएम, बैंक के अंदर व आस-पास
पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था को परखा। पुलिस बल संदिग्ध लोगों से पूछताछ की और
हिदायत दी कि कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करे और संदिग्ध व अनजान लोगों से अपनी
जानकारी साझा न करे।