बृजघाट
गूंजा भोले की गूंज से
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर
के बृजघाट गंगा तट पर शिवभक्तों का मेला लगा है। कावंडिए गंगा जल लेकर अपने-अपने
शिवालयों की ओर लौट रहे है।
जनपद के मुख्य मार्ग
तथा बृजघाट बम-बम भोले के उद्घोष से गूंज रहे है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर हापुड़
होकर अलीगढ़, बुलंदशहर की ओर जाने वाले कांवडियों का क्रम जारी है।
जनपद हापुड़ के शहरी
व ग्रामीण इलाकों सहित मेरठ, बुलंदशहर, दिल्ली, अमरोहा से लाखों कांवडिए केसरिया
पहनावे में बृजघाट गंगा तट पहुंच कर गंगा स्नान कर गंगा जल लेकर लौट रहे हैं। जनपद
हापुड़ के सभी मार्गों पर बम-बम भोले के उद्घोष सुनने को मिल रहे है और पूरा जनपद
शिवमय नजर आ रहा है। जिधर भी देखो केसरिया पहनावे में कांवडिए नजर आ रहे है। ये
शिवभक्त शिवरात्रि पर्व पर अपने-अपने शिवालयों में भगवान भोले का गंगाजल से अभिषेक
करेंगे।